छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मधुबन पीएचसी से मेडिकल टीम पहुंची साथ ही एंबुलेंस से सभी 43 बच्चों को मधुबन पीएचसी अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज चला। बच्चों के इलाज मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर इंद्रजीत कुमार वह अविनाश कुमार के द्वारा किया गया। हालांकि सभी बच्चे स्वस्थ हो गए और सभी को मधुबन सीएचसी अस्पताल के एंबुलेंस से घर पहुंचा दिया गया है। तबीयत बिगड़ने वाले बच्चों में अंशु कुमारी, रंजन कुमार,आदित्य कुमारी,ज्योति कुमारी,साइन राजा शाहिदा खातून,नबी हसन,अरबाज आलम,कुदुस आलम,लाडली प्रवीन,खुशबू खातून, प्रवीण संध्या, रानी समेत कुल 43 छात्र-छात्रा का इलाज किया गया है।
मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। साथ ही बताया कोईलहरा मठ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय हिंदी में बच्चों को दवा खिलाने के बाद जब बच्चे का तबीयत बिगड़ता शुरू हुआ है तो प्रधानाध्यापक समय हमारे 8 सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मी टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। वही सभी बच्चे को जब अस्पताल लाया गया है तो ग्रामीणों ने मुक्त कर दिया है।