पंद्रह हजार के इनामी फरार शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार//THE ROYAL NEWS
सोमवार, फ़रवरी 10, 2025
मोतिहारी:-सुगौली पुलिस ने पूर्व से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पकड़ाया शराब माफिया थाना क्षेत्र के मुसवा भेड़िहारी निवासी बीरेंद्र सहनी बताया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी पर जिला पुलिस द्वारा 15 हजार की इनाम घोषित की गई थी।वह 2016 के पहले से शराब कारोबार में लिप्त था।उस पर शराब तस्करी का केस होने के बाद भी वह लगातार शराब बेंचता था।उस पर सुगौली थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत तीन केस दर्ज है और वह फरार चल रहा था।उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार उस पर नजर रखी जा रही थी।सूचना मिली कि वह लखौरा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है और नेपाल भागने की फिराक में है। सूचना पर एएसपी सदर -1 शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार,पुअनि अभिनव राज,शम्भू साह,अनुराग राज और सशस्त्र बल के जवानों ने धावा बोल शराब तस्कर बीरेंद्र सहनी को गिरफ्तार किया गया।
अन्य ऐप में शेयर करें