सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुआ बाइक सवार पुलिस ने पेट्रोलिंग गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल//THE ROYAL NEWS
सोमवार, फ़रवरी 10, 2025
मोतिहारी:-सुगौली थाना क्षेत्र के सुगौली-हरसिद्धि मार्ग में कोबेया पैट्रोल पंप के समीप ट्रेक्टर और बाईक में हुई टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना रविवार की देर संध्या की बताई गई है।दुर्घटना की हुई सूचना पर एसआई शम्भू साह घटना स्थल पर पहुंचे।जहां खून से लथपथ घायल व्यक्ति को उठा कर पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया। और घायल की स्थिति को देखते हुए उसके बेहतर उपचार के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल बाइक सवार हरसिद्धि थाना क्षेत्र का दुधही निवासी विदेशी सहनी बताया गया है।घटना के बारे में एसआई शंभु साह ने बताया कि वे छपवा से कोबेया की ओर पेट्रोलिंग के क्रम में जा रहे थे तभी रास्ते में ठोकर से घायल व्यक्ति को देखा।जो गंभीर रूप से घायल था। उसकी स्थिति देख तुरन्त एक चादर में लपेट उसे पुलिस वाहन से स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया।
अन्य ऐप में शेयर करें