मोतिहारी । नगर निगम मोतिहारी के सभा भवन में निगम बोर्ड की बैठक महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। निगम क्षेत्र के वार्डों में स्लैप, नाला और सड़क निर्माण से जुड़ी विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का निर्णय लिया गया। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवास योजना से संबंधित सर्वे की सूची वार्ड पार्षद गण को निगम में उपलब्ध कराने के लिए निर्णय लिया गया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अन्तर्गत गरीब आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों की सूची संबंधित वार्ड के पार्षद अपने पर्यवेक्षण में तैयार करेंगें। सूची उपलब्ध कराने के उपरांत आवास योजनाओं के क्रियान्वयन कराने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की वार्ड पार्षद के मासिक भत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव , उपनगर आयुक्त गुरु शरण , उपमहापौर, निगम के सभी पार्षदगण एवं नगर निगम कार्यालय के पदाधिकारी गण उपस्थिति हुए।
*