मोतिहारी;-हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ पंचायत के वार्ड 2 बहरामपुर टोला में शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. हरसिद्धि प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वाले लोगों को पूर्व में ही खाली करने को लेकर सूचना दी गई थी किंतु खाली नहीं करने के उपरांत प्रशासन के द्वारा शनिवार को पुलिस दल बल के साथ खाली कराया गया. अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान हरसिद्धि के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, राजस्व पदाधिकारी रामसेवक पासवान, थानाध्यक्ष सर्वेदु कुमार सिंन्हा, एस आई संजय सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस दल बल मौजूद दिखे. अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिलाधिकारी के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को निर्देशित किया गया था जिसे लेकर उक्त कार्रवाई की गई है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेदु कुमार सिंन्हा नें बताया की बहरामपुर टोला के संजय महतो एवं देवरानी कुंवर के द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए मकान को JCB के द्वारा पूरी तरह साफ करते हुए अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. बताते चले पुलिस प्रशासन के द्वारा हरसिद्धि में अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया को देखकर सरकारी जमीन को हड़पने वालों में बुलडोजर डर सताने लगी है.