71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.)मोतिहारी ने प्रफुल्ल कुमार,कमांडेंट के निर्देशन में सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं और महिलाओं के लिए आयोजित 30 दिवसीय इलेक्ट्रिक हाउस वायरिंग कोर्स और महिला सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का भव्य समापन समारोह पिठवा-टोनवा खेल मैदान में आयोजित किया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि ढाका विधानसभा के विधायक मौके पर रहे।समारोह में कुल 35 युवकों को इलेक्ट्रिक हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण और 30 महिलाओं/युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रफुल्ल कुमार, कमांडेंट ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रयासों से सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण आयोजित करता है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों के लिए नि:शुल्क होता है, जिससे वे स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।कमांडेंट ने यह भी कहा कि एस.एस.बी. सुरक्षा, सेवा और बंधुत्व का प्रतीक है, जो केवल सुरक्षा कार्य नहीं करता बल्कि ग्रामीणों के विकास और जागरूकता के लिए निरंतर प्रयासरत है। वे नशामुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं।मुख्य अतिथि ढाका विधायक ने अपने संबोधन में सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोग न केवल अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि देश की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं। विधायक ने यह भी आह्वान किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग गलत कार्यों, जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, से बचें और एस.एस.बी. के सहयोग से ऐसे अवैध कार्यों को रोकने में मदद करें।इस दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय +2 टोनवा के प्राचार्य अजय कुमार राम ने एस.एस.बी. के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों और लड़कों में कोई फर्क नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि आजकल बेटियां भी सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रही हैं।समारोह के दौरान विद्यालय की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बेटी बचाओ पर नाट्य अभिनय किया। साथ ही, डॉ. राहुल राय (चिकित्सा प्रभारी) ने एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।समारोह में अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे, जिनमें भोला प्रसाद यादव(प्रमुख पति घोड़ासहन)सुबोध कुमार(उप प्रमुख घोड़ासहन)मनोज जायसवाल(मुखियापति विशनपुर पंचायत)नागमणि(पूर्व मंडल अध्यक्ष बी.जे.पी.)राम प्रसाद (पैक्स अध्यक्ष विशनपुर पंचायत)विश्वजीत तिवारी(उप कमांडेंट)भाग सिंह(सहायक कमांडेंट)और आकाश यादव (सहायक कमांडेंट) शामिल थे। सभी अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं द्वारा एस.एस.बी. की सराहना की गई और इस प्रकार के सामाजिक उत्थान कार्यों को जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।