मोतिहारी:-हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी नबी हुसैन नामक व्यक्ति को गुरुवार की रात्रि प्रेम प्रसंग के मामले को सुलझाने की प्रयास के दौरान हत्या हुई।हत्या की जानकारी प्राप्त होने पर हरसिद्धि थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया.शुक्रवार के दिन हरसिद्धि थानाध्यक्ष शर्वेंदु कुमार सिन्हा,अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार व अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ नें हत्या से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से संबंधित जानकारियां प्राप्त किया. हरसिद्धि थाना की पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही हत्यारे अपने घर छोड़कर भाग खड़े हुए. उक्त घटना को लेकर मृतक नबी हुसैन की पत्नी ने बताया कि मेरे पति लुधियाना में कपड़े की सिलाई करते हैं और एक सप्ताह पहले ही हमलोग घर आये.मेरे मायके के रिलेशन का लड़का कल्याणपुर के अलोला गांव का रहने वाला था जिसे प्रेम जाल में फंसाकर सैमुद्दीन मियां अपने घर पर रखा था. मेरे पति ने गुरुवार को उस लड़के को उसके परिवार को सौंप देने की बात कही तो समुद्दीन मियां ने अपने घर पर रात को बुलाया उस वक्त मैं भी मौजूद थी बात करने के ही दौरान पीछे से वार कर दिया गया जिससे मेरे पति की मौत हो गई. सभी घटना को बात कर पत्नी फफक कर रोने लगी. घिवाढार पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नबी हुसैन एक नेक दिल इंसान था जो विवादों को मिटाना चाहता था और वह चाहता था कि कल्याणपुर निवासी युवक को उसके परिजनो को सौंप दी। हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेदु कु सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचनें के पूर्व ही हत्यारे सभी घर छोड़कर भाग गए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया. उक्त घटना के हत्यारे बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.