सुगौली, पू.च: जन सुराज पार्टी के जनसंवाद अभियान के तहत गुरुवार को माली पंचायत में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व अजय झा ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया। वही जनसंवाद के दौरान बाढ़ की समस्या सबसे गंभीर मुद्दा बनकर सामने आई। अजय झा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि यदि क्षेत्र की जनता और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर देती है और वे विजयी होते हैं, तो उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र को बाढ़ की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का काम करुंगा। साथ ही श्री झा ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो नदी के कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे,ताकि लोगों की भूमि और आजीविका सुरक्षित रह सके और उन्हें विस्थापित होने का दंश न झेलना पड़े। इस अवसर पर युवा नेता अनीश शुक्ला,अभिषेक पांडेय और प्रशांत मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।