सुगौली, पू.च: प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय में आयोजित प्रीमियम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रियरंजन मिश्र ने किया। जिसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया। सिवान क्रिकेट क्लब बनाम छपरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।जिसमें छपरा की टीम विजयी रही। छपरा की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवान की टीम ने 197रन बनाई। जिसके जबाब में उतरी छपरा की टीम सात विकेट खोकर विजयी रन बनाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गप्पू मिश्र ने सोनू प्रवीण को दिया गया,जिसने 62 रन बनाया और तीन विकेट झटके। मैच में एम्पायर विजय कुशवाहा व मनोज कुमार,स्कोरर सलौदीन,कमेंटेटर प्रमोद मिश्र,यश कुमार,विकेश रंजन मिश्र थे। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि प्रियरंजन मिश्र ने खिलाडियों से परिचय पात्र के साथ उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारे शरीर के काफी लाभदायक होता है। साथ ही हमें लोगों के बीच अपने अंदर छुपे टैलेंट को निखारने का मौका मिलता है और साथ ही अग्रसर आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है। मौके पर व्यवस्थापक मुखिया अवधेश कुशवाहा,असदेव राम,अध्यक्ष रामाश्रय महतो,सचिव पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल,संदीप मिश्र,प्रदीप कुमार सहित कई मौजूद थे।