सुगौली, पू.च: नप के दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रभुणंदन प्रसाद,पंडित उगम पांडे महाविद्यालय के प्राचार्य कर्मात्मा पाण्डेय,वेद विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय,गुरुकुल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रदेश निदेशक अवधेश दुबे,प्रदेश उपनिदेशक रामप्रवेश प्रसाद विद्यालय के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार और केसी टीसी कॉलेज रक्सौल के प्राचार्य डॉ संत साह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल डायरेक्टर उदय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। दो सत्रों के इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लगभग ढाई घंटे के इस कार्यक्रम में लोग नृत्य और संगीत के सागर में डुबकी लगाते रहे। प्रारंभ में हीं सरस्वती वंदना ने भाव और भक्ति का ऐसा समा बंधा कि दर्शक भाव विभोर हो उठे तो बिहार की संस्कृति पर आधारित नृत्य बेहद उम्दा रहा। जहां गोदना गीत में कृष्ण और राधा के रूप में बहन दीप्ति और जिया की प्रस्तुति को खूब वाह वाही मिली वहीं झिझिया नृत्य को जानवी, मानसी,और अफसा आदि के नृत्य पर दर्शक झूम उठे। दूसरे सत्र में बच्चों ने अक्षत,चंदन पुष्पादि से अपने माता पिता का पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर तो श्रद्धा और भक्ति की ऐसी धारा बही कि कई माता पिता भावुक हो उठे। अपने उद्बोधन में गुरुकुल बिहार के निदेशक अवधेश दुबे ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा में भारतीयता के उद्देश्य को लेकर ध्येय पथ पर चल रहा है। पूरे बिहार में गुरुकुल के 22 विद्यालय चल रहे है जिसमे भारतीय दर्शन और संस्कृति पर आधारित शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। वही कर्मात्मा पांडे ने विद्यालय के आचार्यों धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम होना ही चाहिए ताकि बच्चे संस्कारिक हों। वेद महा विद्यालय के प्राचार्य सुशील पांडे ने कहा कि हम सभी को माता पिता के प्रति ऐसी श्रद्धा भक्ति होनी चाहिए।आने वाली पीढ़ी संस्कारिकाहो। इस अवसर पर डॉ संत सह ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अभिभूत है विद्यालय परिवार को बधाई। जिला प्रचारक ने कहा कि मेरे लिए यह अदभुत है विद्यालय उत्कृष्ण श्रेणी की शिक्षा दे रहा है।।विद्यालय के निदेशक उदय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मातृ पितृ पूजन गुरुकुल ग्रुप ऑफ स्कूल का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसे गुरुकुल के स्कूल प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को धूमधाम से मनाते हैं। अंत में अध्यक्ष डॉ पवन कुमार के धन्यवद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमेरिका प्रसाद,शैलेश कुमार,लालबहादुर साहनी,राजन कुमार,अभिषेक कुमार,मुन्ना अंसारी, धनंजय कुमार,पुरुषोत्तम कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद,विशाल कुमार,देवेंद्र कुमार,सुमित कुमार अमीर मअमीर,ओमप्रकाश कुमार,इंदु खंडेलवाल,रेखा गुप्ता,मुस्ताक जी,जुली कुमारी,प्रतिमा देवी,नेहा जमील,सरिता कुमारी,वीणा कुमारी आदि उपस्थित हजारों लोग उपस्थित थे।