मोतिहारी:-सुगौली पुलिस शराब बंदी कानून का पालन करवाने के लिए लगातार अभियान चला रही है और शराब तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं कारोबारी सुधरने के बजाय फिर से शराब का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे है। शुक्रवार को रात्रि थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंसिघा के मुसवां भेडियारी में जिला के एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान शराब तस्करों के अड्डे पर बिजली बनकर टुट पड़े। जहां पुलिस एक तरफ अपने कर्तव्य का निर्वाहन बखूबी निभाने में रातो-दिन एक कर दी हैं, वहीं बिना सोचे-समझे लोग पुलिस प्रशासन पर उंगलियां पर उंगलियां उठाने लगते है। जिससे प्रशासन का मनोबल बढ़ने के बजाय टूट कर बिखर जाता है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वह अपना काम करते रहते हैं। वही जिला एएसपी शिखर चौधरी के साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान ने छापेमारी कर पंचायत दक्षिणी मंसिघा गांव मुसवां भेडियारी निवासी काशी सहनी का पुत्र नंदलाल सहनी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हुऐ घटना स्थल से कुछ दुरी के आसपास के स्थानों पर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एएलटीएफ की टीम सहित थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान ने बारह सौ नौ लीटर पाश किया गया विनिष्ट। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे डिक्शनरी में मौत के सौदागर शराब तस्कर के लिए मांफी की कोई गुंजाइश नहीं है। शराब तस्कर कहीं भी छीपे रहेंगे उन्हें पुलिस ढूंढ कर कहीं ना कहीं से निकालकर सलाखों के अंदर भेजती रहेंगी। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शराब तस्करों सहित नशा से संबंधित अन्य कार्य करने वाले सौदागरों या तो जल्दी अपना सोच बदल लो नहीं तो हम बखूबी बदलने के लिए तैयार है। शराब तस्करों पर पुलिस की लगातार पैनी नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नशा के सौदागरों या तो सुधर जाओ वरना जेल जाने के लिए तैयार रहों।