मोतिहारी;-तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पुलवाघाट मक्का के खेत से एक गढ्ढे से शव बरामद कांड का उद्भेदन हो गया। इस मामले को लेकर एसएसपी शिवम धाकड़ ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। जहां उन्होंने बताया कि गत 20 जून को तुरकौलिया थाना द्वारा मजिस्ट्रेट व एफएसएल टीम की उपस्थिति में मिट्टी के अंदर से सड़े-गले शव के अवशेष बरामद किया गया था। जिसके लिए डाग स्क्वायड भी मंगाया था। शव सड़े-गले होने के कारण एफएमटी विभाग एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में डीएनए का प्रोफाइलिंग की गई और शव के अवशेष का अन्य जांच कराई गई। वैज्ञानिक ढंग से और मानवीय सूचना के आधार पर अनुसंधान के क्रम में पता चला कि शव नया टोला के मनोज सिंह की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी का है। किसी लड़का के साथ प्रेम प्रसंग होने के कारण मई माह के पहले सप्ताह में मृतका के पिता ने ही चांदनी की हत्या करके बाइक से अपने घर से शव करीब 4 किलोमीटर दूर जमीन के अंदर गाड़ दिया है। एसपी के निर्देश पर मृतका के पिता को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रत्युक एक बाइक, एक मोबाइल, मृतका का फ्रांक व अन्य समान बरामद किया गया है। आरोपी मनोज कुमार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव का रहने वाला है। जो वर्तमान में तुरकौलिया के नया टोला में रहता है। छापेमारी दल में एएसपी शिवम धाकड़, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि प्रीति पाल, सुबोध कुमार, पुसअनि संतोष कुमार पटेल, कन्हैया कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।