मोतिहारी _भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने की. प्रथम दिन करीब 70 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें करीब 70 से 80 बैंक अधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान जीवनदान है और यह पुण्य का कार्य है. यह हमें दूसरों के जीवन में आशा और सहारा जगाने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व निभाने के लिए आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए. कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता एवं सामाजिक जिम्मेदारियों का आदर्श प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र उपाहार स्वरूप प्रदान किया. वहीं इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग की सराहना की।