मोतिहारी:-रक्सौल के एकीकृत जांच चौकी(ICP) हरैया के मुख्य भवन के सामने मुक्ताकाश में भारत विकास परिषद्,रक्सौल एवं आई सी पी के संयोजकत्व में आयोजित ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कार्यशाला में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने अपनी बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।सभी शामिल क्लब सदस्यों ने आज की भाग दौड़ की जिंदगी की आपा धापी में आने वाले समय के लिए शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए योग क्रिया को सर्वोत्तम बताया एवं सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया।आई सी पी प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष एवं सचिव ने योग कार्यशाला का दीप प्रज्वलन किया। क्लब को योग कार्यशाला में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।क्लब सचिव लायन बिमल सर्राफ के नेतृत्व में संस्थापक सदस्य लायन गणेश धानोठिया,लायन नारायण रुंगटा,लायन पंकज बरनवाल,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह,लायन बसंत जालान,लायन सुशीला धानोठिया,लायन सीमा बरनवाल ने सहभागिता की।स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है,सभी ने एक सुर से कहा कि योग करें,निरोग रहें।जिसकी जानकारी क्लब सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा किया।