मोतिहारी:-जिले आदापुर थाना क्षेत्र में नवनिर्मित घर के बने दीवार पर पानी पटाने के दौरान परोस के ब्यक्ति पर पानी का छीटा पड़ने को लेकर युवक को पीटपीट कर शुक्रवार को हत्या कर दिया।जिस मामले में आदापुर पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव में इम्तियाज आलम की नव निर्मित घर के दीवार की मजबूती के लिए पानी पटा रहा था तभी पड़ोस के ब्यक्ति को पानी का छीटा पर गया जिसको लेकर दोनो पक्षो में बिवाद शुरू हो गया।जिसके बाद इम्तियाज आलम को अकेला पा दूसरे पक्ष के परिजनों ने हमला बोल इम्तियाज आलम को पीट पीट कर हत्या कर दिया।घटना की सूचना पर आदापुर पुलिस मौके पर पहुंचे घटना में जांच शुरू करते हुए मामले में नामजद पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया है।वही घटना।में मिर्तक का शव आदापुर थाना के द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए मोतिहारी पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम करा शव को परिजन को सौप दिया गया। वहीं मामले की आदापुर पुलिस जांच शुरू कर दी मामले में मृतक के परिजनों के आवेदन पर आदापुर थाना में कांड दर्ज करते हुए नामजद पांच अभी तो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार ब्यक्ति से पूछताछ के बाद आदापुर पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया है।हत्या कांड में गिरफ्तार सरवर आलम पिता फिरोज मिया,अरमान आलम पिता सोहराब मिया,फिरोज मिया पिता सहीम मिया,सोहेल आलम पिता सोहराब मिया,समीर आलम पिता आफताब आलम है जो सभी आपस मे संबंधी है। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने घटना में जानकारी देते हुए बताया है थाना क्षेत्र के औरैया गांव में घर बना रहे इम्तियाज आलम के द्वारा दीवार पर पानी पटाया जा रहा था तभी पानी का छीटा पड़ोस के व्यक्ति के शरीर पर पड़ गया जिसको लेकर विवाद हुआ वही विवाद में एक व्यक्ति को पड़ोस के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया जिस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।