MOTIHARI/THE ROYAL NEWS बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार अमृत भारत ट्रेन की नियमित परिचालन 29 जुलाई से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड से जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार अमृत भारत एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन चलेगी।यह ट्रेन सुबह 08:00 बजे बापूधाम मोतिहारी से खुलकर, 08:18 बजे सुगौली, 08:38 बजे बेतिया, 08:53 बजे चनपटिया, 09:30 बजे नरकटियागंज, 09:50 बजे हरिनगर तथा 10:20 बजे बगहा होते हुए अगली सुबह 06:10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 15568 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को दोपहर 02:00 बजे आनन्द विहार से खुलकर अगली सुबह 07:00 बजे बगहा, 07:24 बजे हरिनगर, 07:45 बजे नरकटियागंज, 08:11 बजे चनपटिया, 09:13 बजे बेतिया व 09:40 बजे सुगौली होते हुए सुबह 10:40 बजे मोतिहारी पहुंचेगी।