MOTIHARI/THE ROYAL NEWS महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी ने दो दिवसीय काठमांडू में आयोजित इंडिया एजुकेशन फेयर में सफलतापूर्वक भाग लिया। यह दो दिवसीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन भारत और नेपाल के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को एक मंच पर लाकर शैक्षणिक संवाद और छात्र सहभागिता को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। एमजीसीयू की ओर से विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व प्रो. शिरीष मिश्रा, डॉ. असलम खान और डॉ. उमेश पात्रा ने किया। विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी में एमजीसीयू की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया गया, जिसमें वैश्विक दृष्टिकोण, समावेशी शैक्षणिक पद्धति और नेपाल के साथ भौगोलिक निकटता जैसे विशेष पहलुओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। एमजीसीयू का स्टॉल आकर्षक बैनरों, पोस्टरों और सूचना पुस्तिकाओं से सुसज्जित था, जिसने नेपाल भर से आए छात्रों, अभिभावकों, शैक्षणिक सलाहकारों और विद्वानों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। आगंतुकों ने विश्वविद्यालय टीम के साथ गहन संवाद किया और शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं तथा छात्र सहायता प्रणालियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय की सहभागिता की एक विशेष झलक इसके संस्थागत सहयोग की प्रस्तुति रही, जहाँ एमजीसीयू टीम ने नेपाल के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ हुए समझौता ज्ञापनों (MoUs) की जानकारी साझा की। इससे भारत-नेपाल शैक्षणिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ। यह आयोजन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को सशक्त बनाने तथा सर्वजन के लिए सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करने में सहायक सिद्ध हुआ।