मोतिहारी_शहर के डॉ. श्री कृष्ण सिंहा महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत भाषण, कविता पाठ एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. पंकज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि वन जैसी अमूल्य संपदा के कोष को बनाए रखने की महती आवश्यकता है. एन एस एस पदाधिकारी डॉ. अर्पणा ने इस वर्ष की थीम ”एक पेड़ मां के नाम ” पर चर्चा करते हुए कहा कि पृथ्वी, पेड़ – पौधे तथा मनुष्य एक दूसरे के पोषक तथा संरक्षक हैं. हिंदी की असिस्टेंट प्रोफेसर कुमारी रंजना ने कहा कि भूमि को बंजर होने से बचाने के लिए वृक्षारोपण हमारी जिम्मेवारी है. राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. दीप माला श्रीवास्तव ने कहा वृक्षों के अपने महत्व के कारण ही हमारी संस्कृति में वृक्षारोपण पुण्य कार्य है. दर्शन शास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.डॉ. किरण कुमारी ने कहा कि आदिकाल से ही पेड़ पौधों को पूजने की परंपरा है ताकि पृथ्वी पर पेड़ संरक्षित रह सके. इस कार्यक्रम में निशात परवीन, श्रुति कुमारी ,श्रेया कुमारी ,नीतू कुमारी, वंदना गोस्वामी, रागिनी कुमारी ,परिणीता कुमारी, अनिता कुमारी ने भाषण एवं कविता पाठ में भाग लिया. वहीं श्रुति कुमारी, प्रेरणा एवं निशात प्रवीण ने पोस्टर प्रदर्शनी में भाग लिया. मौके पर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अल्फिया नूरी , डॉ. प्रीति कुमारी ,डॉ. मनोरमा राय ,डॉ अंजली कुमारी , डॉ अमृता सिंह ,डॉ प्रियंका कुमारी ,डॉ चंदा कुमारी, डॉ आकृति रानी ,डॉ अमित कुमार, सोनी कुमारी उपस्थिति रहीं।