मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत मचवा चौक स्थित श्री रामेश्वर राजकिय माध्यमिक उच्च विद्यालय 10+2 के शिक्षक अमित कुमार तिवारी ने एक मिशाल कायम किया है, श्री तिवारी ने विधालय के एक दलित परिवार का आर्थिक रूप से कमजोर मेघावी, होनहार, अनुशासित विद्यार्थी गुलशन कुमार पिता भिखारी माझी का मनोबल बढ़ाते हुए स्कूल यूनिफार्म पुरस्कृत किया है, यही नहीं शिक्षक तिवारी ने बताया कि हर वर्ष एक विद्यार्थी को स्कूल यूनिफार्म पुरस्कृत करना हु और भविष्य में शैक्षणिक प्रगति के आधार पर एक विद्यार्थी को आर्थिक सहयोग देकर मदद करेंगे, जिससे विद्यालय के अधिक से अधिक छात्रों का मनोबल बढ़ेगा, स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमोद महतो ने बताया कि इस तरह शिक्षक के पहल से स्कूल में आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और में शिक्षा के जागरूकता आएगी, और विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा में सुधार लाया जा सकता है। शिक्षक के इस सराहनीय कार्य से विधालय में चर्चा बना हुआ है। पंचायत के मुखिया संध्या तराना, पुर्व सरपंच ओम प्रकाश चौबे, जंगबहादुर कुशवाहा, पूर्व उप प्रमुख धुरेधर सहनी, सामाजिक कार्यकर्ता जगत नारायण कुशवाहा, सहित अन्य कई बुद्धिजीवियों ने शिक्षक तिवारी के प्रयास की सराहना किया है,