पुलिस ने दो मोटरसाइकिल एवं 315 लीटर देसी शराब बरामद किया
सोमवार, अगस्त 18, 2025
सुगौली,पू.च: स्थानीय थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। थाना क्षेत्र के मेहवा में छापेमारी कर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल एवं 315 लीटर देसी शराब बरामद किया है। शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को देख शराब तस्कर शराब छोड भागने में सफल रहे। जिस दौरान पुलिस दो बाइक पर लदे 315 लीटर देशी शराब जब्त कर थाना लाई। इस बावत थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि फरार हुए शराब तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।
अन्य ऐप में शेयर करें


