संवाददाता: साबिर अली
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
बेतिया में सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव।
MLC चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बेतिया पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। तेजस्वी यादव ने बेतिया से एमएलसी प्रत्याशी इंजीनियर सौरव कुमार के पक्ष में मांगा वोट। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव का गेम अभी से शुरू हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है। वो शराब बंदी को पूरी तरह बंद करने मे असफल है। आज कल शराब की होम डिलीवरी हो रही है। शिक्षक पढ़ाना छोड़ शराब माफिया की निगरानी में जुटी हुई है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- नीतीश सरकार कौन खेल, खेल रही। जनता को सब मालूम है। इसमें जनता को केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष स सांसद संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को संबोधित करते हुए कहा जिस प्रकार से गैस का मूल्य बढ़ रहा है। केंद्र में इन्हीं की सरकार है। तो इसका विरोध करें। बिहार में भुखमरी गरीबी बढ़ रही है। इस पर नीतीश सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार के पक्ष में मांगी वोट
बेतिया में आया हूं। MLC इंजीनियर सौरभ कुमार के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा- चंपारण से मेरा और मेरे पिताजी आदरणीय लालू यादव का गहरा संबंध रहा है। इस पवित्र भूमि से गांधी जी ने आंदोलन की शुरुआत की। और इसी से सटे मेरा घर गोपालगंज हुआ। तो मेरा सम्बन्ध यहां से बहुत पुराना रहा है।