संवाददाता: साबिर अली
दिनांक 28/07/22 समय 10:30 बजे से 11:45 बजे तक 47 वी० वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जी० समवाय के बी ओ पी भेड़ीहरवा द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में भेड़ीहरवा से मैनाटाड तक आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा" के अंतर्गत श्री गुलाब कुमार चौधरी (सहायक कमांडेंट)के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें उत्क्रमित मध्यमिक विद्यालय पकुहवा पूर्वी के लगभग 60 स्कुली छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया । "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "हर घर तिरंगा " अभियान को सफल बनाने के संदर्भ में भारतीय ध्वज संहिता, 2002 की मुख्य विशेषताएं के बारे में रैली के माध्यम से स्कुली बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही भारतीय ध्वज संहिता के तहत सभी छात्रों को अपने घरों में भारतीय ध्वज फहराने को भी प्रोत्साहित किया गया ताकि सबके मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम और सार्वभौमिक स्नेह, सम्मान एवं निष्ठा उत्पन्न हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे।1) प्रधानाचार्य श्री कृष्णनाथ हजारा 2) सहायक प्रधानाचार्य श्री राम पुकार हजारा
3) अध्यापक दुर्गा बैठा 4) अध्यापक बिंदु कुमारी 5) शंकर कुमार व समस्त स्कूल के छात्र रैली में शामिल हुए
सशस्त्र सीमा बल कर्मी
1)सहायक कमांडेंट गुलाब कुमार एवम 20 अन्य बल कर्मी शामिल थे
। जिसका कुछ छाया चित्र एवं चलचित्र महोदय के अवलोकन हेतु प्रेषित है।
सादर सहित,
47 वी वाहिनी स. सी .ब. पनटोका