मोतीहारी:- इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन की तरफ से सचिव पुतुल सिन्हा के आवास परिसर में अध्यक्ष कुमारी अमृता के अध्यक्षा में 75 वां गणतंत्र दिवस सदस्यों के साथ मिलकर मनाया गया। अध्यक्ष कुमारी अमृता ने झंडातोलन किया एवं सभी सदस्यों ने उपस्थित बच्चों के बीच जलेबी एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पीपी रजनी कौशल, पीपी नूतन बाला, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, एडिटर आबिदा शमीम, सरिता जयसवाल,बंदिता सिप्पी,बिंदु गुप्ता, निशा प्रकाश, मनीषा प्रसाद उपस्थित थे।
