महर्षि वाल्मीकि हेल्थ एजुकेशन & पैरामेडिकल साइंस के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया।
शुक्रवार, जनवरी 26, 2024
मोतिहारी:- महर्षि वाल्मीकि हेल्थ एजुकेशन & पैरामेडिकल साइंस के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया है। संस्था के निदेशक डॉक्टर कुमार राजकिरण द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा सभी आये हुए छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किए उन्होंने कहा, हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कार्तव्यो का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा भारत देश को मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम सब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे और सब का समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे। हमें अपने सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग असमानता आदि के बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि आगे बढ़ने के लिए उन्हें हल किया जा सके। इस मौके पर संस्थान के। प्राचार्य डॉ अजीत कुमार, अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डॉ एके मिश्रा, डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ दीपक कुमार, रोहन पांडे, राजन ठाकुर, डॉ धीरज कुमार, आशीष सिंह, अविनाश, अतुल सिंह, आतारू रहमान, काजल कुमारी, पल्लवी श्रीवास्तव, आदर्श कुमार, शंभू राम, उमेश कुशवाहा, प्रमोद कुमार उपस्थित थे।
अन्य ऐप में शेयर करें
