अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेतिया जिला संयोजक अभिजीत राय का एक ऑडियो वायरल हो रहा है,वायरल ऑडियो में आगमी दिनों में होने वाले इंटर एग्जाम के 3 घंटे पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं, ऑडियो में एक व्यक्ति से बात करते हुए इंटर एग्जाम में सेटिंग करा देने का भी दावा कर रहे हैं,बताते चलें की अभिजीत राय का पहले भी कई ऑडियो वायरल हो चुके है, विगत दिनों भारत सरकार के द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र में एनवाईपी बनाने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की गई थी,कुछ दिन पहले एडमिशन के नाम पर भी हजारों रुपए लेने के बाद भी एडमिशन नहीं कराने का ऑडियो वायरल हो चुका है, पिछले साल सितंबर में स्नातक में हो रहे एमजेके कॉलेज में स्पॉट एडमिशन फॉर्म लूटने का भी आरोप लगा था,जिसके बाद आइसा ने काफी बवाल किया था ।


