पूर्वी चंपारण मोतिहारी/The Royal News.
मोतिहारी:- अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जितनी खुशी भारत मे है उससे कम जिला मोतिहारी में भी नही है। भी सुबह से हर मंदिर मठ में कीर्तन भजन शुरू हो गया। वही युवाओं के टोली ने विशाल शोभायात्रा निकाला, जिसमे सैकड़ो की संख्या में युवा पैदल, मोटरसाइकिल से शोभायात्रा में शामिल हुई। हर युवा के हाथों के भगवा झंडा जिसमे श्री राम की लिखा हुआ था उसे लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया गया। वही जय श्री राम के जय घोष से सीमावर्ती क्षेत्र राममय हो गया। कई युवा इकट्ठा होकर जश्न मनाते देखे गए। इसके साथ ही एक मोहल्ले में आर्यन राज ने अपने घर पर राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि विधान से पूजा किया।
