इनर व्हील क्लब ने राम जानकी मंदिर में धूम धाम से किया दिपउत्सव का आयोजन।
सोमवार, जनवरी 22, 2024
मोतिहारी:- इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने, दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जो राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है,इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आज शहर स्थित राम जानकी मंदिर राजा बाजार में श्री राम भगवान के सम्मान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया, एवं जरूरत मंद लोगों के बीच 50,दीप,बती एवं सरसों तेल का वितरण किया गया।,जो वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह के द्वारा ने डोनेट किया।संस्था की अध्यक्ष कुमारी अमृता ने कहा कि आज हम सभी सदस्याएं इस पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं, और सभी सदस्यों के सहयोग से लोगों के बीच दीपों का वितरण किया गया एवं बुजुर्ग लोगों के बीच भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह, सचिव पुतुल सिन्हा, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, आई एस ओ नीलम वर्मा, पीपी रजनी कौशल, पूनम गुप्ता, सिमरन विशाल,सीमा गुप्ता, प्रियंका सिंह,नीलू श्रीवास्तव उपस्थित थी। सभी कार्यक्रम की जानकारी क्लब एडिटर आबिदा शमीम ने दिया।
अन्य ऐप में शेयर करें
