मोतिहारी, पू.चः स्टडी पॉइंट कोचिंग सेंटर सिसवनिया के तत्वाधान में मैट्रिक परीक्षा देने वाली छात्रों के बीच विदाई समारोह सह मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक परीक्षा देने वालों छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया गया तथा उन्हें विशेषज्ञ द्वारा परीक्षा से संबंधित टिप्स दिया गया और बच्चों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान उन्हें संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह 12 नरकटिया विधानसभा विधायक भावी प्रत्याशी डॉ मंजर नसीम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैट्रीक परीक्षा भवन का नींव होता है। नींव जितना मजबूत होगा इमारत उतनी ही बुलंद होगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का द्वार खुलता है।
संस्थापक कमरे आजम ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि परीक्षा हॉल में धैर्य का परिचय देते हुए प्रश्नों को सावधानी से पढ़कर सही सही उत्तर देना है। राजद प्रखंड अध्यक्ष सज्जाद आलम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। साथ ही छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जदयू नेता क्यामूल हक ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है विद्यार्थियों ने विद्यालय में पढ़ाई की और अब जीवन में उन्नति के लिए उन्हें और आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों का आत्मीय संबंध जीवन भर बना रहता है। जिला पार्षद इंजीनियर तौसीफुर रहमान ने कहा कि सबसे पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना बहुत जरूरी है। उन्होंने गुरु के अर्थ की व्याख्या करते हुए कहा कि गुरु वह है जो समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए। उन्होंने सभी बच्चों को आगामी होने वाले मैट्रिक परीक्षा में सफल हो इसकी शुभकामनाएं दी।