भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की सुगौली लोकल कमेटी के द्वारा माली पंचायत के डुमरी छपरा टोला में बुधवार को किसान मजदुर चौपाल लगाया गया जिसमें जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा,जिला सचिव मंडल सदस्य अंचल मंत्री धनंजय पुरी,पूर्व अचल मंत्री मो.आलम,पूर्व उप प्रमुख बिंदा सहनी,सीआईटीयू नेता सुरेंद्र कुमार टीमन,मदन सहनी, कन्हैया लाल सहनी,शिव शंकर सहनी,जयनाथ सहनी,सिकंदर साहनी,भूपेंद्र साहनी एवं स्थानीय सीपीएम कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 11सुगौली सीपीएम नेता पूर्व जिला पार्षद ब्रज किशोर गुप्ता ने कहा की आज देश में अराजकता माहौल है। भाजपा का सरकार किसान गरीब मजदुर के लिए बजट में कुछ नहीं है। सिर्फ भाजपा उद्योगपतियों के लिए बजट वित्त मंत्री के द्वारा लाया गया साथ ही एक लाइन में कहिए कि कहीं भी मजदूर एवं किसान,मध्य वर्ग,बेरोजगार,आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी सेविका कार्यकर्ता एवं छात्र नौजवान के लिए बजट पर कोई चर्चा नहीं हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र में मजदूर जो कार्यरत है, उनके लिए बजट में कुछ भी नहीं है साथ ही छात्रों एवं बेरोजगारों के लिए बजट में एक लाइन भी चर्चा नहीं हुआ है। केंद्र सरकार कॉर्पोरेट एवं पूंजीपति के हित में बजट लाई है जो वह बिल्कुल जन विरोधी,किसान विरोधी, नौजवान विरोधी एवं मजदूर विरोधी हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार मंचों से कहते नहीं थकते थे कि 2022 तक भारत के किसानों का आय दोगुनी हो जाएगी। मगर इस बजट में किसान का फसल का दाम बढ़ोतरी करने के सवाल पर इस बजट पर कोई चर्चा नहीं हुआ है। इस सवाल पर वक्तागण ने केंद्र एवं राज्य सरकार के नीतियों का विरोध किया डबल इंजन की सरकार में सुगौली प्रखंड के अंतर्गत सभी कार्यालय में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी चरम पर है। आज इस एनडीए की सरकार द्वारा इन सभी कार्यालय पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है एनडीए सरकार के द्वारा खुला छूट दिया गया आज आम जनता का काम बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है।